स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओएनजीसी ने नगर निगम को भेंट किये बैटरी चालित वाहन
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जनपद में कूड़ा उठाने हेतु बैटरी चलित ई टिप्पर एवं ई लोडल रिक्शा बुधवार को नगर निगम देहरादून को भेंट किये। ओएनजीसी के मुख्यालय तेलभवन में ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक एवं प्रधान निगमित प्रशासन आर एस नारायणी और आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार ने वाहनों की हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व सीएसआर इंचार्ज सुशील चन्दन साजन ने नगर आयुक्त गौरव कुमार और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात कूड़ा निस्तारण हेतु ई टिप्पर और ई लोडर नगर आयुक्त देहरादून को भेंट किये गये। इससे पूर्व भी ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत नगर निगम देहरादून को सौ, मालसी डियर पार्क पच्चीस एवं लच्छीवाला नेचर पार्क को पच्चीस कूड़ा उठान ठेले प्रदान किये थे। सीएसआर इन्चाजॅ साजन ने बताया कि ओएनजीसी ने यह प्रस्ताव शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर हयूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से नगर निगम को प्रदान किया। इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में सभी का सहयोग होना चाहिए ताकि एक बेहतर कल का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में नगर निगम को हमेशा सहयोग करता रहा है।
ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक आर एस नारायणी ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ओएनजीसी का सहयोग हमेशा रहेगा। साथ ही नगर निगम देहरादून को समय समय पर ओएनजीसी के द्वारा सहयोग किया जाता रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर सीएसआर इंचार्ज सुशील चंदन साजन, महाप्रबंधक पीके सैनी, इंचार्ज सुरक्षा बीडी भट्ट, मुख्य प्रबंधक अवनीश यादव, प्रबंधक डीडी सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरूण कुमार सिंह, एल मोहन लखेड़ा, उत्तम रावत, आशीष ममगांई, राकेश कुमार और सुनील बिष्ट आदि मौजूद रहे।