एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर अपराधों/सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जनपद में चल रही सघन चैकिंग अभियान

शराब के नशे में सड़क पर वाहन लहराना पड़ा चालक को भारी, हो गई गिरफ्तारी

नैनीताल पुलिस का अभियान है लगातार जारी श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त के निर्देश दिये हैं।

इसी क्रम में दिनांक श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में श्री नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी एवं समस्त थाना/चौकी /यातायात निरीक्षक/सीपीयू प्रभारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाला के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
कल दिनाक- 27.09.2024 की सघन चैकिंग अभियान में जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 15 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,42,000 रुपये का राजस्व जमा किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना भीमताल में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, का0 जीवन कुमार, का0 रविशंकर पाठक द्वारा चैकिंग के दौरान एक चालक जो शराब के नशे में मदहोश होकर कार को लहराते हुये तेजी से चैकिंग टीम के तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चैक करने पर कार चालक दीपक तिवारी पुत्र दयाकिशन तिवारी* निवासी निवासी ढूंगशील थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र लगभग 30 वर्ष शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया गया।
चालक का मेडिकल कराकर वाहन संख्या UK04AJ1837 (MAGNITE कार ) को MV ACT की धारा में सीज की कार्यवाही की गई, चालक को गिरफ्तार किया गया। अभियान जारी है

अपील – नैनीताल पुलिस की सभी अभिभावकों/ नागरिकों से अपील है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page