विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, नैनीताल, बाह्य न्यायालय हल्द्वानी एवं रामनगर न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

नैनीताल 05 जून 2025, माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, नैनीताल, बाह्य न्यायालय हल्द्वानी एवं रामनगर न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान किया गया। वृक्षारोपण अभियान के दौरान औषधीय और फल-दार पोधे लगाये गये तथा माननीय महोदय द्वारा पेड़ पौधों का पर्यावरण में महत्व एवं पेड़ पौधों की उचित देखभाल और नियमित पानी सुनिश्चित करने के लिए सभी को जागरूक किया गया है तथा बताया गया कि पर्यावरण को सुरिक्षत करना हम सब की जिम्मेदारी है, प्राकृतिक संसाधन को संरक्षित करना एवं सतत विकास की ओर बढ़ना मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। सुरक्षित पर्यावरण हम सब के लिए आवश्यक है।
उपरोक्त कार्यकम में सुबीर कुमार, माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, सुशील तोमर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय नैनीताल, विकम, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, नैनीताल, रवि प्रकाश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नैनीताल, हर्ष यादव, सिविल जज (सी०डि०) नैनीताल, नेहा कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नैनीताल, एवं बीनू गुलयानी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी०डि०) नैनीताल तथा प्रशिक्षु न्यायाधीश अनुभूति गोयल, धनिष्ठा आर्या, विशाल ठाकुर ,ज्योति सिंह एवं बाह्य न्यायालय हल्द्वानी व रामनगर के न्यायाधीशगण, न्यायालय कर्मीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page