प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव द्वारा एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी 30 अप्रैल 25, जनपद भ्रमण पर पंहुचे सचिव पंचायतीराज एवं बाल विकास एवं कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए व जिले के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव द्वारा एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कार्यों को तेजी से सम्पादित करने हेतु अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है ।

सचिव ने हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 48 में गतिमान पेयजल, सीवरेज आदि कार्यों एवं रोड़ पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण में रक्सिया नाले के आउटफाल निर्माण का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त सचिव ने परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह द्वारा परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page