अब मुरादाबाद मे ज़मीन लेना होगा महँगा नए सिर्किल रेट लागू होंगे
मुरादाबाद जिला प्रशासन ने नई सर्किल रेट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. अब नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी. इसके लिए 24 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई हैं. सर्किल रेट में पिछली बार 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई थी, लेकिन इस बार यह वृद्धि 15 से 25 प्रतिशत तक होने की संभावना है. जिला प्रशासन पिछले एक महीने से सर्किल रेट के लिए तैयारी कर रहा था. इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए थे, जिनके आधार पर सभी दरों का संकलन किया गया. संकलित आंकड़ों के अनुसार, सर्किल रेट में लगभग 18 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा रही है. 1 सितंबर से भूमि खरीदने वालों को अधिक मूल्य चुकाने के लिए तैयार रहना होगा, साथ ही होल्डिंग टैक्स भी अधिक हो सकता है.
रेट की सूची जारी की
जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची जारी की गई. इसमें भूमि की मांग के अनुसार दरों में वृद्धि की गई है. जहां भूमि की मांग अधिक है, वहां वृद्धि दर भी अधिक रखी गई है. पुराने क्षेत्रों में, जहां भूमि क्रय-विक्रय की स्थिति सामान्य है, वहां बाजार मूल्य के अनुरूप ही वृद्धि प्रस्तावित की गई है. 24 अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त होने के बाद इनका निस्तारण कर दिया जाएगा, जिसके बाद सर्किल रेट को अंतिम रूप दिया जाएगा.