हल्द्वानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई NEET UG 2025 की परीक्षा
हल्द्वानी अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित National Eligibility cum Entrance Test (NEET (UG)-2025) के लिए जनपद के हल्द्वानी शहर में 4417 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4263 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 154 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
*किन विद्यालयों में हुई परीक्षा?*
परीक्षा विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गई थी, जिनमें शामिल हैं:
– GIC लालकुआं: 272 उपस्थित, 16 अनुपस्थित
– GiC राजपुरा हल्द्वानी: 205 उपस्थित, 11 अनुपस्थित
– पीएम श्री GIC नारायण नगर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी: 348 उपस्थित, 12 अनुपस्थित
– MB इंटर कॉलेज हल्द्वानी: 322 उपस्थित, 14 अनुपस्थित
– MBPG कॉलेज हल्द्वानी: 1406 उपस्थित, 34 अनुपस्थित
– GGIC धौलाखेड़ा हल्द्वानी: 468 उपस्थित, 12 अनुपस्थित
– पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज हल्दूचौड़: 423 उपस्थित, 9 अनुपस्थित
– खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी: 580 उपस्थित, 20 अनुपस्थित
– पीएम श्री जीजीआईसी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी: 383 उपस्थित, 26 अनुपस्थित
*परीक्षा के दौरान क्या रहा नतीजा?*
परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।
