नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन: 21 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 218 लोगों का सत्यापन

नैनीताल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मुखानी और काठगोदाम क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने 21 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना लगाया है और 218 लोगों का सत्यापन किया है।

*कार्रवाई की मुख्य बातें:*

– *सत्यापन अभियान*: पुलिस ने मुखानी और काठगोदाम क्षेत्र में बृहद सत्यापन अभियान चलाया।
– *जुर्माना*: 20 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान और 1 मकान मालिक पर 5000 रुपये का नगद चालान किया गया।
– *कुल जुर्माना*: 2,00,000 रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
– *पुलिस एक्ट में कार्रवाई*: 13 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 8500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

*नैनीताल पुलिस की अपील:*

नैनीताल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने किरायेदारों और मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण