वारंटियों के विरूद्ध नैनीताल पुलिस की ताबतोड कार्यवाही जारी

कालाढूंगी पुलिस ने 04 लालकुआ पुलिस ने 01 कुल 05 वारंटी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,श्री प्रहलाद मीणा द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद नैनीताल स्तर पर वारण्टियो की धरपकड हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुके वारण्टियो के धडपकड की कार्यवाही करते हुऐ आज दिनाँक 27.10.2024 को वारण्टी (1) सुरेश सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम उदयपुरी बैलपडाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष व (2) कमलजीत सिंह* पुत्र स्व0 मंजीत सिंह निवासी ग्राम उदयपुरी बैलपडाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष (3) दीपक जोशी पुत्र स्व0 गणेश दत्त जोशी निवासी ग्राम पूरनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल तथा (4) राजेेन्द्र राणा उर्फ राकेश पुत्र स्व0 भीम सिंह राणा निवासी वार्ड न0 01 डांक बंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वही लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार, श्री डी0 आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दि0 27.10.2024 को थाना क्षेत्र से माननीय न्यायालय द्वारा केस क्राइम नंबर- 4346/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जारी गैर जमानती वारंट के क्रम में वारंटी अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम
अ0उ0नि0 कैलाश चंद्र
हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह
कांस्टेबल कमल बिष्ट


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page