नगर निगम हल्द्वानी द्वारा रकसिया नाले की कुल लगभग 7 किलोमीटर की लंबाई में सफाई एवं चैनलाइजेशन का कार्य प्रारंभ

जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आगामी वर्षा ऋतु की तैयारियों के अंतर्गत उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह द्वारा रकसिया नाले का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिव मंदिर क्षेत्र दमुवाढूंगा, चम्बल पुल क्षेत्र एवं लालडाँठ क्षेत्र का स्थल निरीक्षण पैदल किया गया।

नगर निगम हल्द्वानी द्वारा रकसिया नाले की कुल लगभग 7 किलोमीटर की लंबाई में सफाई एवं चैनलाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में लगभग 2.2 किलोमीटर भाग की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि नाले की सफाई एवं सुधार कार्य मई माह के अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए।

निरीक्षण दल द्वारा कार्य की गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई एवं स्थानीय जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उपरोक्त निरीक्षण में सहायक नगर आयुक्त , गणेश भट्ट, सहायक अभियंता नगर निगम हल्द्वानी एवं नगर निगम की टीम मौके पर उपस्थित रही ।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page