सांसद श्री अजय भट्ट ने सचिव मुख्यमंत्री एवं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को पत्र लिखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में अल्ट्रासाउंड सेवा को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए

श्री भट्ट ने पत्र के माध्यम से कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भवाली में अल्ट्रासाउण्ड सेवा बाधित होने से क्षेत्रीय जनता को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भवाली में अल्ट्रासाउण्ड मशीन तो उपलब्ध है, लेकिन रेडियोलाजिस्ट न होने के कारण मशीन “शोपीस” बनकर रह गई है।

इसका संचालन न होने से रामगढ़, नथुवाखान और आस-पास के दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं और आपातकालीन मामलों में उन्हें अल्ट्रासाउण्ड जांच के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है। इससे न केवल उनके समय और धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी समय पर नहीं मिल पा रही हैं।

इसलिए मामले का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भवाली में एक योग्य रेडियोलॉजिस्ट की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि अल्ट्रासाउण्ड सेवाएं शीघ्रताशीघ्र सुचारू रूप से संचालित हो सकें और स्थानीय जनता को राहत मिल सकें।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page