नेटवर्क कनैक्टिविटी एवं तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित सचल न्यायालय ई–मोबाइल वैन द्वारा अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी साक्षियों से वार्ता
एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में ई–मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुलिस मुख्यालय द्वारा राजकीय कार्यों जनहित के कार्यों हेतु आपके जनपदों को नेटवर्क कनैक्टिविटी एवं तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित 01-01 अदद ई-मोबाईल वैन आवंटित की गयी हैं।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से उक्त Mobile Van को हरी झंडी दिखाकर सफल क्रियान्वयन हेतु रवाना किया गया।
✅ इस मोबाईल वैन की यह उपयोगिता रहेगी
◻️नए आपराधिक कानूनों (बी०एन०एस०एस०, बी०एन०एस० एवं बी०एस०ए०) के अन्तर्गत ग्रामीण अथवा सुदूर क्षेत्र जहाँ से लोगों को नियमित न्यायालयों तक पहुँचने में कठिनाई होती है, उनको जनपद मुख्यालय एवं न्यायालय में स्थित वीडियो कॉन्फैंसिंग सिस्टम से जोड़ने के लिये व नये कानूनों का आम जनमानस में जनपद के जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्रों में ई-मोबाईल वैन के माध्यम से जन-जागरुक्ता कार्यक्रम आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
◻️ ई-मोबाईल वैन के यथोचित संचालन हेतु डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ई-मोबाईल वैन के जनपद में संचालन हेतु नोडल अधिकारी अपने निकट पर्यवेक्षण में रोस्टर तैयार कर टीम के माध्यम से वैन को प्रत्येक चौकी क्षेत्र में ले जाकर चिन्हित स्थानों पर जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराएंगे।
◻️आयोजित किये जाने वाले जन-जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान आम जनमानस को नये आपराधिक कानूनों (बी०एन०एस०एस०, बी०एन०एस० एवं बी०एस०ए०) से सम्बन्धित उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी जायेगी।
◻️विशेष रुप से आम जनमानस को ऑन लाईन एफ०आई०आर० दर्ज कराये जाने व जीरो एफ०आई०आर० दर्ज कराये जाने की सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
◻️ई-मोबाईल वैन के माध्यम से जनमानस को साइबर धोखाधड़ी व अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किये जाने तथा पुलिस की कार्य प्रणाली में जनता की सहभागिता बढ़ाने हेतु उन्हे प्रोत्साहित किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम भी किये जाएंगे।
◻️सुदूर क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्त साक्षियों की संबंधित न्यायालयों से अनुमति प्राप्त कर नियत तिथि को सम्बन्धित क्षेत्र में ई-मोबाईल वैन भेजकर वीडियो कॉन्फैंस के माध्यम से साक्षियों की साक्ष्य कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
◻️नैनीताल पुलिस के इस मोबाइल वाहन में वर्तमान समय में 01 अपर उपनिरीक्षक, 03 कांस्टेबल तैनात हैं।
◻️एसएसपी नैनीताल द्वारा इस दौरान प्रभारी मोबाइल वन से उपरोक्त वैन की उपयोगिता तथा विशेषताओं के संबंध में जानकारी भी ली गई तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक तथा श्री सूरज सिंह प्रभारी मोबाइल वैन समेत अन्य अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।

