पर्वतीय पत्रकार महासंघ की पहल रंग लाई, लघु व मझौले समाचार पत्रों को मिली बड़ी राहत — सूचना महानिदेशक ने जारी किए विज्ञापन देने के आदेश

देहरादून 3 अक्टूबर उत्तराखंड के लघु एवं मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। पर्वतीय पत्रकार महासंघ की मांग पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने छोटे समाचार माध्यमों को विज्ञापन जारी करने के आदेश दे दिए हैं। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में कार्यरत छोटे मीडिया संस्थानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह महत्वपूर्ण निर्णय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा महानिदेशक से मुलाकात के बाद आया। बैठक के दौरान महासंघ ने राज्य के लघु एवं मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं की आर्थिक स्थिति, विज्ञापन वितरण में हो रही असमानता और जमीनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
महासंघ की ओर से यह मांग रखी गई कि छोटे अखबारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें अलग से एक अथवा दो पेज के विज्ञापन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें और जनसरोकार की पत्रकारिता को प्रभावी ढंग से जारी रख सकें।
इस पर संज्ञान लेते हुए सूचना महानिदेशक ने न सिर्फ सहमति जताई, बल्कि तत्काल आदेश जारी कर विज्ञापन प्रदान करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी। इस फैसले से प्रदेशभर के छोटे समाचार माध्यमों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
महासंघ ने इस निर्णय के लिए सूचना महानिदेशक का आभार जताया और भरोसा जताया कि सरकार भविष्य में भी जमीनी पत्रकारों और लघु मीडिया संस्थानों के हितों को प्राथमिकता देती रहेगी।

