विधायक सुमित हृदयेश ने अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर की गौसेवा

हल्द्वानी, 13 जून हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने अपनी पूज्यनीय माताजी, उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर राजपुरा स्थित गौशाला में गौसेवा की।

विधायक ने अपनी माताजी को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उनकी माताजी का सम्पूर्ण जीवन करुणा, सेवा, सौहार्द और जनकल्याण को समर्पित था। उन्होंने अपनी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी माताजी के आदर्श, संस्कार और सेवा-पथ ही हम सबकी प्रेरणा हैं।

गौशाला में विधायक के साथ हुए शामिल

इस अवसर पर गौशाला के कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मिलकर गौसेवा में भाग लिया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page