गौजाजाली बिचली वार्ड 60 मै स्ट्रीट लाइटों मै तार लगवाने हेतु ज्ञापन दिया

आज भूपेश जोशी पूर्व कोषाध्यक्ष छात्र संघ हल्द्वानी द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी को स्ट्रीट लाइटों के संदर्भ मैं ज्ञापन दिया, उन्होंने बताया कि वार्ड 60 गौजाजाली बिचली में कई जगह पोलो मै लाइट लगे तो काफी समय हो गया है परन्तु उन पर तार ही नहीं है और उनका कनेक्शन नही होने के कारण वो जल नहीं रही, स्ट्रीट लाइट वालो कई बार संपर्क किया लेकिन उनके द्वारा टाल मटोली की जा रही है, और यह कहा जाता है कि निगम से जब तार आएगी तब इनमें कनेक्शन होगा,भूपेश जोशी ने ज्ञापन के माध्यम से कुछ गलियों में लोगों के नाम पता ओर मोबाइल नंबर सहित नगर निगम में अवगत कराए है जिनके सामने गलियों में लाइटों मै तार लगनी है
जिससे वह जल्द सही हो ओर उनका सदुपयोग हो ओर गलियों में उजाला हो.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page