उच्च शिक्षा के द्वार पर रंगमंच की दस्तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की कार्यशाला में UOU का अभिप्रेरण कार्यक्रम

“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी में विशेष आयोजन
हल्द्वानी, 28 सितंबर।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हल्द्वानी के सभागार में इन दिनों नाट्य प्रेमियों की भीड़ जुटी है। अवसर था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, शैलनट एवं आनंदा एकेडमी, हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का, जिसमें शनिवार को रंगमंच की रोशनी के बीच उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के तहत अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था – विश्वविद्यालय के डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं यूजीसी समर्थित दोहरी डिग्री कार्यक्रमों की जानकारी देना और दर्शकों को विश्वविद्यालय से जुड़ने हेतु प्रेरित करना। बड़ी संख्या में जुटे नाट्यप्रेमियों और युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से सुलभ उच्च शिक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक और रंगमंचीय जगत की प्रमुख हस्तियों ने अपने विचार रखे।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी से आए हिंदी प्राध्यापक डॉ. खेमराज,
साइनिंग स्टार स्कूल, रामनगर के निदेशक,
किच्छा की सामाजिक कार्यकर्ता एवं रंगकर्मी ज्योति गांधी,
शैलनट के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा,
और राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. लता जोशी ने शिक्षा और रंगमंच के समन्वय पर विशेष चर्चा की।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रंगमंच जैसे सशक्त माध्यम के जरिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार एक सकारात्मक कदम है।

