हल्द्वानी में अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ बड़ा अभियान

नगर निगम हल्द्वानी की टीम ने आज नैनीताल रोड क्रियाशाला सुशीला तिवारी अस्पताल के पास और कोल टैक्स क्षेत्र में अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 20 अवैध फड़-ठेले जब्त किए और 10 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।

नगर आयुक्त के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त ईश्वर रावत, गणेश भट्ट, द्रिस्यवारी पंत और चतर सिंह भी उपस्थित रहे। टीम ने अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शहर को साफ और सुव्यवस्थित बनाने के प्रयास किए।

*नगर निगम की कार्रवाई:*

– *20 अवैध फड़-ठेले जब्त*
– *10 के खिलाफ चालान की कार्रवाई*

नगर निगम हल्द्वानी की टीम आगे भी अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी और शहर को साफ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए काम करेगी।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण