नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही – वनभूलपुरा में बिना नंबर प्लेट स्कूटी से 89 नशीले इंजेक्शन और काठगोदाम में अवैध शराब बरामद

नैनीताल पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस विभाग ने अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई।

1. बनभूलपुरा पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के मार्गदर्शन में और प्रभारी निरीक्षक वनभूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मोहम्मदी मस्जिद, इन्द्रा नगर, बनभूलपुरा से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त रिजवान मियां, निवासी रईस हलवाई, बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर 89 नशीले इंजेक्शन ले जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया और उसके पास से Buprenorphire Hydochloride 2 ML, Phenramile Maleate IP 10ML, और Avil जैसे नशीले इंजेक्शनों की 89 स्ट्रिप्स बरामद की। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/22/60 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया।

बरामदगी:

  • 8 स्ट्रिप में 40 इंजेक्शन Buprenorphire Hydochloride 2 ML
  • 39 इंजेक्शन Phenramile Maleate IP 10ML
  • 10 इंजेक्शन Avil
  • कुल: 89 नशीले इंजेक्शन

पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 जगवीर सिंह
  2. का0 सुनील कुमार
  3. का0 दिलशाद अहमद

2. काठगोदाम पुलिस की कार्यवाही

काठगोदाम थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। थाना प्रभारी श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त अजय सिंह बिष्ट, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गोलापार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 52 मसालेदार टेट्रा पाउच देसी शराब (संतरा ब्रांड) बरामद की गई। यह शराब अवैध रूप से लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 नीतू सिंह
  2. का0 प्रेम प्रकाश

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page