लालकुआं पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी करते एक तस्कर को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सूरज सिंह विष्ट पुत्र किशोर सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम हाटाग्राम लालकुआं उम्र- 25 वर्ष को रेलवे हल्दूचौड़ गौलागेट से पहले कांटे के पास लालकुआ के पास से 100 पाउच कच्ची शराब खाम को मय वाहन संख्या UK04W3171 मे परिवहन करते हुये गिरफ्तार* किया गया ।
अभियुक्त सूरज सिंह विष्ट उपरोक्त को गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम FIR N0- 118/25 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस टीमः-

1—उ0नि0 शंकर नयाल
2-कानि0 मनीष कुमार
3-कानि0 कुबेर राणा


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page