काठगोदाम पुलिस ने एक अदद अवैध चाकू के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की तथा बाहरी व्यक्तियों की चैकिंग हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.10.2024 को चैकिंग के दौरान *चंबल पुल से 50 मीटर आगे चौंफला की तरफ काठगोदाम से अभियुक्त कृष्ण विश्वास* पुत्र भोला विश्वास निवासी ग्राम गवैया सराय थाना माधव टांडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 27 को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 112/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-

1- उ.नि. अरुण सिंह राणा
2- कानि० भानुप्रताप ओली


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page