विद्युत विभाग का जेई 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बिजली कनेक्शन के लिए ले रहा था 15000 की रिश्वत

देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी हर्बटपुर, देहरादून के सब-स्टेशन में की गई, जहां परवेज आलम शिकायतकर्ता से बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। वहीं मौके से एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की और जेई परवेज आलम को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता टीम ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर उसकी चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सतर्कता अधिष्ठान की अपील: यदि किसी सरकारी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, या अवैध संपत्ति अर्जित की जाती है, तो आम जनता सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]