समाज को आगे ले जाने वाले लोगों का सम्मान किया जाना बेहद आवश्यक : अजय भट्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने रविवार को पुनर्नवा महिला समिति द्वारा समर्पण सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान समाज में विभिन्न सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया।

श्री भट्ट ने रविवार को हल्द्वानी में पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आयोजित समर्पण सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान पुनर्नवा महिला समिति द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में समाज के विभिन्न इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया। इस दौरान श्री भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने वाले लोगों का सम्मान किया जाना बेहद आवश्यक है क्योंकि उन्हें प्रोत्साहन देने से समाज में अच्छे कार्यों को प्रोत्साहन मिलता है और लोग उससे प्रेरणा लेते हैं इसलिए पुनर्नवा महिला समिति की यह सराहनीय पहल है उन्होंने आयोजन समिति को भी धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया मेयर जोगिंदर रौतेला सुमित्रा प्रसाद पुनर्नवा समिति की अध्यक्ष लता बोरा शांति जीना मंजू दफोटी जानकी फ्रात्याल आदि लोग उपस्थित थे


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page