वारदात : 02 युवक कर रहे थे कार से कच्ची शराब का कारोबार

लालकुआं पुलिस ने कार को किया सीज और युवकों को 300 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को अपराधमुक्त बनाने हेतु सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 17.10.2024 को श्री डी0 आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मेन रोड थाना गेट के पास से वाहन संख्या ALTO न0- UK04AF-5367 में 300 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए 02 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त–
01- सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रूद्रपुर जिला उ0सि0नगर उम्र – 26 वर्ष,
02- अमनदीप सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष,

बरामदगी
300 लीटर अवैध कच्ची शराब

उक्त संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR N0- 197/23 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 बनाम सुरेन्द्र सिंह व प्रेम सिंह उपरोक्त
पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
2-उ0नि0 गौरव जोशी
3-का0 दयाल नाथ
4-का0 अशोक कम्बोज
5-का0 गुरमेज सिंह
6-का0 दलीप कुमार

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]