हल्द्वानी शहर में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहर में स्थित बस स्टेशन को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने हेतु विकल्पों का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए समिति का गठन

हल्द्वानी 08 अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि बस स्टेशन हल्द्वानी की शिफ्टिंग हेतु उपलब्ध विकल्पों तथा वर्तमान आवश्यकतानुसार औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने हेतु समिति में नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी सदस्य सचिव, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात सदस्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सदस्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि सदस्य एव क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को सदस्य नामित किया है। जिलाधिकारी ने नामित समिति को अपनी आख्या एवं संस्तुति एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा हल्द्वानी निवासियों, हितकारक संगठनों,आम नागरिकों के द्वारा बस स्टेशन शिफ्ट किये जाने के सुझावों के परीक्षण के पश्चात आख्या देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समिति को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह बस स्टेशन की भूमि के विकल्प पर विधिक बिंदुओं और माननीय न्यायालय में लंबित वाद के विषय में भी परीक्षण कर स्पष्ट संस्तुति/आख्या देना सुनिश्चित करे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page