परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनो के चालान दो सीज।

हल्द्वानी नैनीताल दिनांक 10.07.2025 परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 92 वाहनों के चालान किये और एक ट्रक और ऑटो वाहनों को सीज किया।
सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान ,परिवहन अधिकारी श्री गोविंद सिंह,श्रीमती अपराजितापांडेय, श्रीमती अनुभा आर्य परिवहन निरीक्षक श्री आरसी पवार, श्री गिरीश कांडपाल ,श्री नंदन रावत के द्वारा जनपद के विभिन्न भागों पर चेकिंग अभियान चलाया और बस, ट्रक, टैक्सी ,मैक्सी, मोटरसाइकिल ,टैक्सीबाइक वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, चालकों के द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना, टैक्स, फिटनेस, प्रदूषण हेलमेट, सीटबेल्ट आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 92 वाहनो के चालान किये । एक ट्रक व ऑटो को प्रपत्र प्रस्तुत न करने की अभियोग में सीज किया गया ।
प्रवर्तन कार्रवाई मे सहायक परिवहन निरीक्षक श्री अनिल कार्की, श्री गोधन सिंह, श्री अरविंद सिंह , श्री मोहम्मद दानिश प्रवर्तन चालक श्री महेंद्र कुमार, श्री विनोद कुमार आदि सम्मिलित रहे।

 


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण