मोटाहल्दू में चोरों का आतंक: दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोरों ने किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद

हल्द्वानी – मोटाहल्दू क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोटाहल्दू चौराहा निवासी मुकेश पाठक के साथ सामने आया है, जहां दिनदहाड़े उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोर चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित मुकेश पाठक ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी स्कूटी को घर के बाहर खड़ा कर अपने कार्यों में व्यस्त थे। लेकिन दोपहर के समय जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो स्कूटी गायब थी। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी को चोरी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। पुलिस अब उस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों में बढ़ा आक्रोश
घटना को लेकर क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब चोर दिनदहाड़े वारदात करने से भी नहीं हिचकते।
स्थानीय निवासी प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की घटना की जांच तेज़ी से चल रही है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की जल्द पहचान कर ली जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

