तरुण रावत हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंध और पैसे के लेनदेन ने ली जान

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 मई की रात पत्थरों से कुचलकर तरुण रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पूरे मामले में अवैध संबंध और पैसे के लेनदेन हत्या का कारण बना है। हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

*एसएसपी ने किया खुलासा*

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि 31 मई की रात को उसके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।

*पुलिस ने की गिरफ्तारी*

पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच और आरोपियों से पूछताछ में मामला सामने आया है कि मृतक तरुण सिंह रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम संबंध और अवैध संबंध था।

*हत्या की वजह*

अभियुक्ता गीता साहू द्वारा मृतक को यह झांसा दिया गया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी, लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूरी करने और रुपये ऐंठना चाहती थी। जब तरुण को इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू और उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं, तो उसने पैसा वापस देने के लिए दबाव बनाया। तब दोनों पति-पत्नी ने तरुण सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 31 मई की रात को उसकी हत्या कर दी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page