अवैध फड़-ठेला एवं बाहरी, व्यक्तियों का सत्यापन का कार्य जारी

हल्द्वानी 7 मई 2025, हल्द्वानी नगर क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हल्द्वानी के लालडाॅट और मुखानी से दो नहरिया क्षेत्र में नगर निगम हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियान चलाया गया तथा इस दौरान चार ठेले जब्त किए गए एवं 7 के विरूद्ध 12000/- का चालान किया गया।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने अवगत कराया कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
Advertisements
