यदि क्रेता भूमि क्रय कर रहा है वह भूमि क्रय करने से पूर्व संबंधित तहसील में एक आवेदन प्रस्तुत करें कि वह क्रय की जाने वाली भूमि को तस्दीक करवाना चाहता है

लैण्ड फ्रॉड पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत समिति द्वारा बैठक में निर्णय

नैनीताल 9 जुलाई 2025, गत मांह कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न लैण्ड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक जिसमें अधिकांश प्रकरण ऐसे थे, जिनमें भूमि के एक बार विक्रय होने के पश्चात उसे पुनः विक्रय किया गया है अथवा क्रेता के पक्ष में जिस खसरा नम्बर का बैनामा किया जा रहा है उसे उक्त खसरा पर कब्जा न देकर अन्य खसरा नम्बर पर कब्जा दिया जा रहा है। इसी प्रकार खाते में क्रेता का अंश समाप्त होने के पश्चात भी उसके द्वारा अपने अंश से अधिक भूमि को विक्रय किया जा रहा है। जिसके कारण भूमि के विवादों की संख्या बढ़ रही है और लोग भी ठगे जा रहे हैं.

उक्त लैण्ड फ्रॉड पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत समिति द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी क्रेता भूमि क्रय कर रहा है वह भूमि क्रय करने से पूर्व संबंधित तहसील में एक आवेदन प्रस्तुत करें कि वह क्रय की जाने वाली भूमि को तस्दीक करवाना चाहता है,जिससे पता चल सकेगा कि क्रय की जाने वाली भूमि की वर्तमान प्रास्थिति क्या है।
उक्त संबंध में आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत द्वारा लैण्ड फ्रॉड समन्वय समिति के उक्त निर्णय का अनुपालन करवाने हेतु मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश देते हुए आम जनमानस को भी समिति के उक्त निर्णय की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है ताकि लैण्डफ्रॉड के मामले रुक सके और लैण्डफ्रॉड करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण