ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने कराई आंखों की जांच

मोटाहल्दु हल्द्वानी ( नैनीताल )  ग्राम पंचायत, जयपुर खीमा में शनिवार, दिनांक 4 अक्टूबर को एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा पाठक और सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक के संयुक्त प्रयासों तथा ज्योति नेत्रालय, ठंडी सड़क, हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित किया गया।

जन मिलन केंद्र, जयपुर खीमा में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी आंखों की मुफ्त जांच करवाई। कैम्प का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, विशेषकर डॉ. शची द्विवेदी (एम.बी.बी.एस., एम.एस., मोतियाबिंद एवं मेडिकल रेटिना विशेषज्ञ) ने मरीजों की आंखों की गहन जांच की। चिन्हित मरीजों को मोतियाबिंद एवं नाखूना के ऑपरेशन, आंखों में काला पानी, आंख से पानी आना, तथा आंखों में मांस बढ़ने जैसी समस्याओं के इलाज व ऑपरेशन की सलाह दी गई।

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन आधुनिक फेको विधि द्वारा बिना टांकों के किए जाएंगे, जिससे मरीजों को जल्द लाभ मिलेगा। चिन्हित मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत कार्ड व गोल्डन कार्ड के माध्यम से ज्योति नेत्रालय हल्द्वानी में नि:शुल्क किया जाएगा।

शिविर में वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों की विशेष भागीदारी रही, जो ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता की सकारात्मक दिशा को दर्शाता है।

ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने कहा,

> “गांव में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना हमारा प्रयास है ताकि लोगों को इलाज के लिए शहरों का रुख न करना पड़े। स्वास्थ्य सेवाएं अब गांव के द्वार तक लाने का समय आ गया है।”

सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक ने भी लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों और चिकित्सा टीम का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय पर रोगों की पहचान में सहायक होते हैं और इससे इलाज की प्रक्रिया आसान हो जाती है।

इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, ज्योति नेत्रालय, और स्थानीय स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page