स्वीकृत मानचित्र के विपरित बनाये जा रहे निर्माण कार्य के चलते होटल पर्ल इन को सील किया

शनिवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने स्वीकृत मानचित्र के विपरित बनाये जा रहे निर्माण कार्य के चलते होटल पर्ल इन को सील कर दिया है। इस होटल में एसबीआई की शाखा के साथ कई दुकानें भी हैं। जिला प्राधिकरण ने बैंक अधिकारियों से अन्यत्र व्यवस्था कराने को भी कहा है। इससे बैंक से जुड़े ग्राहकों को आने वाले दिनों में दिक्कत उठानी पड़ सकती हैं।
जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने बताया कि रामपुर रोड स्थित गली नंबर दो में नरेंद्र सिंह ने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराया था। मौके पर 15.90 गुणा 26.90 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्टेट बैंक आच्छादित करते हुए बेसमेंट, भूतल, प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल का निर्माण किया गया है जो कि स्वीकृत मानचित्र से अलग है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए भवन को सीलबंद कराने की संस्तुति की थी। इस पर भवन स्वामी को छह सितंबर तक भवन में किए अनधिकृत निर्माण में रखे हुए सामान को हटा लेने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण के जेई रघुवीर लाल भारती ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर दिया है। जिसमें होटल पर्ल इन, भारतीय स्टेट बैंक और अन्य दुकानें है। जला प्राधिकरण ने बैंक अधिकारियों से दूसरी जगह व्यवस्था कराने को भी कहा है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page