आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

हल्द्वानी 20 मई  आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

*गणमान्यों की उपस्थिति*

इस विशेष अवसर पर निम्नलिखित गणमान्य लोग उपस्थित रहे:

– माननीय सांसद श्री अजय भट्ट जी
– रिटायर्ड जज सुप्रीम कोर्ट श्री प्रफुल्ल पन्त जी
– मेयर श्री गजराज बिष्ट जी
– राज्य मंत्री श्री सुरेश भट्ट जी
– राज्य मंत्री श्री दीपक मेहरा जी
– राज्य मंत्री श्रीमती शांति मेहरा जी
– कर्नल जगत सिंह जंतवाल जी (रिटायर्ड)
– कर्नल गंगा सिंह कन्याल जी (रिटायर्ड)
– राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री चन्द्र शेखर जी
– खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह जी

*राज्य और जिला टॉपर्स का सम्मान*

समारोह में राज्य और जिला टॉपर कक्षा 12वीं की आस्था पंत, जिला टॉपर इशिता कन्याल और जिला टॉपर मानस पलड़िया को सम्मानित किया गया।

– आस्था पन्त ने 500 में से 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त कर राज्य एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था ने 3 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है।
– इशिता कन्याल ने 500 में से 496 अंक (99.2 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इशिता ने 2 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल कर अपने कठिन परिश्रम को साबित किया है।
– मानस पलडिया ने पूरे जिले में 7वां स्थान प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।

*सम्मान समारोह*

सम्मान समारोह में उन छात्रों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए थे। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण