हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सर्जन डा धीरेन्द्र बनकोटी के इकलौते पुत्र हिमांशु बनकोटी की मार्ग दुर्घटना में मौत

हल्द्वानी। नगर के जाने माने सर्जन डा. धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते पुत्र हिमांशु की बीती रात मध्य प्रदेश के भोपाल में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डा. बनकोटी के बहनोई व मौसेरे भाई शव लेने भोपाल को रवाना हो गये हैं। मृतक का शव मंगलवार तक हल्द्वानी पहुंचेगा। इस हादसे से डा. धीरेंद्र बनकोटी गहरे सदमे में है। हादसे की सूचना अभी उनकी पत्नी को नहीं दी है, उन्हें केवल दुर्घटना होने व लड़के के अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई गयी है। डा. बनकोटी ने पुत्र से बड़ी लड़की डा. आकांक्षा का गत वर्ष विवाह किया था। आकांक्षा एसटीएच में सर्जन हैं।
एसएस जीना हॉस्पिटल से एक बार सेवानिवृत होने के बाद डा. धीरेंद्र बनकोटी को सरकार ने पुन: सेवा में ले लिया था। वे हल्द्वानी के छड़ायल में रहते हैं। मृतक हिमांशु ने कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वह पूना स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर पद पर नियुक्त हो गये थे। बताया गया कि हिमांशु प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान कर बाइक से पूना लौट रहे थे कि भोपाल में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page