हल्द्वानी मेयर सीट, प्रमोद तोलिया ने पेश की पहली दावेदारी

हल्द्वानी सीट के सामान्य होने के एक बार फिर चुनावी सरगर्मिया तेज हो चुकी है। अब सामान्य सीट से चुनाव लड़ने वाले दावेदार मैदान में कूद गये है। उन्हीं में पहला नाम भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद तोलिया का सामने आ रहा है। प्रमोद तोलिया ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। जिसके बाद हल्द्वानी विधानसभा में हलचल सी मच गई है।


नगर निगम से पार्षद प्रमोद तोलिया का कहना है कि वह पिछले कई सालों से पार्टी की सेवा करते आये है। साथ ही पार्टी के कई पदों पर भी रहे है। वह वार्ड नंबर 38 से निवर्तमान पार्षद रहे है, जबकि उनकी पत्नी बेला तोलियां निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि वह इस बार मेयर के लिए दावेदारी कर रहे है। अगर पार्टी से उनपर भरोसा जताया तो वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर हल्द्वानी विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालेंगे। रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेंगे। भाजपा नेतृत्व के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उनको विश्वास है पार्टी उनकी बेदाग ईमानदार एवं निष्ठा पर अवश्य भरोसा दिखायेगी।
प्रमोद तोलिया ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता दावेदारी कर सकता है। उनके पास पिछले कई चुनावों में जीतने का अनुभव है। अगर उन्हें मौका मिला तो वह हल्द्वानी सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलायेंगे। तोलिया के पास राजनीति का बड़ा अनुभव है। उसकी फायदा उठाकर वह हल्द्वानी जैसी हॉट सीट को पहली बार भाजपा की झोली में डालना चाहते है। फिलहाल यह तो हाईकमान पर निर्भर करेगा कि वह किस दावेदार को अपना प्रत्याशी बनाती है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page