मुखानी रोड स्थित माँ जगदम्बा बैंकट हॉल में भव्य श्री विश्वकर्मा पूजन समारोह
चार वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन, श्रद्धालुओं में उमंग

हल्द्वानी। मुखानी रोड स्थित माँ जगदम्बा बैंकट हॉल में इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ “श्री विश्वकर्मा पूजन” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष भी श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और भक्ति की भावना के साथ संपन्न हो रहा है। आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और माहौल भक्तिरस में सराबोर नजर आया।
गणेश पूजन और हवन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे विधिवत गणेश पूजन, विश्वकर्मा पूजन और हवन से की गई। यह धार्मिक अनुष्ठान दोपहर 1 बजे तक चला। इसके बाद दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक भाग लिया।
भजन संध्या में भक्तिरस की बयार
दोपहर से शुरू हुआ यह आध्यात्मिक आयोजन शाम को कीर्तन और भजन संध्या में बदल गया। शाम 5 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चले भजन कार्यक्रम में भक्तों ने भक्ति गीतों पर झूमते हुए आराधना की। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
मूर्ति विसर्जन के साथ होगा समापन
कार्यक्रम का समापन 18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के विसर्जन के साथ किया जाएगा। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, सजावट और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आयोजनकर्ता का श्रद्धाभाव सराहनीय
इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्री जय प्रकाश गुप्ता (ठेकेदार) द्वारा पूर्ण श्रद्धाभाव से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष भक्तों की सहभागिता से और भी विशेष बनता जा रहा है।
श्रद्धा, समर्पण और भक्ति के साथ विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए बना आस्था का केंद्र।

