केदारनाथ यात्रा से सरकार घबरा गई है- नीरज तिवारी कांग्रेस प्रवक्ता।

 

 

रुद्रप्रयाग! 29 जुलाई कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा बचाओ यात्रा रायतौली रुद्रप्रयाग पहुंच गई! कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज इस यात्रा में करण माहरा के साथ पार्टी के दिग्गज नेता जिनमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा प्रदेश सचिव संगठन गिरीश पपने,नवनीत सती और जिला अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,पूर्व विधायक रंजीत रावत, पूर्व विधायक ललित फरस्वान, प्रमुख पार्टी नेता राजपाल बिष्ट, हेमा पुरोहित, मोहित उनियाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर सहित रुद्रप्रयाग जिले में पहुंच गए और अभी इस यात्रा का समापन 3 अगस्त को पवित्र केदारनाथ जी में होगा, नीरज तिवारी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इस यात्रा की जासूसी करवा रही है और केदारनाथ यात्रा से घबरा गई है।

तिवारी ने कहा आध्यात्मिक दृष्टि से सच्चे सनातनी इस यात्रा से प्रफुलित है।और अन्ध वक़्त नाख़ुश।

यात्रा सनातन को बचाने की है।इस लिए यात्रा को आम जनमानस से ज़बरदस्त सहयोग मिल रहा है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page