हल्द्वानी में होटल के जीएम पर दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक होटल के महाप्रबंधक (जीएम) रोहित बेलवाल पर दिल्ली की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती है और आरोपी को पहले से जानती थी।

क्या है मामला?

पीड़िता के अनुसार, रोहित बेलवाल ने उसे हल्द्वानी बुलाकर इवेंट से जुड़ा कार्य देने की बात कही और उसे उसकी सहेली के साथ नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ठहराया। मंगलवार रात आरोपी कथित रूप से युवती के कमरे में जबरन घुस आया, शराब का सेवन किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस

पुलिस ने बताया कि मामला महिला सुरक्षा व कार्यस्थल की गरिमा से जुड़ा होने के चलते पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page