देहरादून में लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या की

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरूग्राम इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। दोनों लिव-इन में रह रहे थे और उनकी शादी अक्टूबर में होनी तय थी।

*घटना के विवरण:*

– *प्रेमी की पहचान:* अजय रावत (27) निवासी नेहरू कॉलोनी
– *प्रेमिका का नाम:* राधिका
– *हत्या का कारण:* दोनों के बीच झगड़ा
– *हत्या का तरीका:* राधिका ने अजय के सीने में सब्जी काटने वाला चाकू मार दिया

*मामले की जांच:*

पुलिस ने युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण थे और क्या इसमें कोई और व्यक्ति शामिल था।

*शादी की तैयारी:*

दोनों की सगाई 7 जून 2024 को हुई थी और 2 अक्टूबर को उनकी शादी होनी तय थी। लेकिन इससे पहले ही प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर दी।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण