पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की

सांसद श्री भट्ट ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के संघर्ष के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शाहिद राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर प्रवेश करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की मजबूत नीव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई को भी आज याद किया जाना आवश्यक है उनके प्रधानमंत्री रहते हुए उत्तराखंड अलग राज्य का दर्जा मिला। श्री भट्ट ने कहा कि विगत 24 वर्षों में राज्य आंदोलनकारियो की जन भावनाओं के अनुरूप राज्य के समग्र एवं संतुलित विकास की अवधारणा को पूरा करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौह मुखी विकास प्रगति पर है। श्री भट्ट ने कहा कि आज उत्तराखंड 38 वन नेशनल गेम्स के लिए तैयार हो रहा है। पहाड़ों में ट्रेन का सपना साकार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली सबसे बड़ी संस्थाएं एम्स और उसके सैटलाइट सेंटर उत्तराखंड में स्थापित हो गए हैं। राज्य को जोआल वेदर रोड कनेक्टिविटी से पूरे देश के साथ जोड़ा गया है। देवभूमि में चार धामों के पुनर्निर्माण के साथ ही पांचवें सैन्य धाम की स्थापना भी हमारे राज्य के विकास की अवधारणा को साकार करती है। श्री भट्ट ने कहा कि जॉली ग्रांट के बाद पंतनगर भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित होने के लिए गतिमान है। राज्य में रोपवे कनेक्टिविटी से जोड़कर नई पहचान मिली है। लगातार देवभूमि में तीर्थ तन और पर्यटन के लिए देश और दुनिया से आ रहे लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे राज्य की आर्थिक की पर भी सकारात्मक असर देखने को मिला है। श्री भट्ट ने कहा कि आज पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन आयुष वेलनेस आईटी तथा ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार निवेश हो रहा है। यही नहीं राज्य में सरकारी भर्तियों में लगातार रोजगार मिल रहे हैं। श्री भट्ट ने बताया कि आज प्रदेश में सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण और सहकारी समितियां में राज्य की महिलाओं को 33% का आरक्षण रखे जाने का निर्णय राज्य आंदोलनकारी के जन भावनाओं के अनुरूप है। श्री भट्ट ने कहा कि आम जनता के सहयोग से सरकार निरंतर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयत्नशील है। श्री भट्ट ने विगत दिनों बस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री भट्ट ने रजत जयंती में प्रवेश करने पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page