पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना, दिया साहस और आश्वासन

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने पटरानी गांव हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने या चिंता न करने का साहस दिया।

*सरकार द्वारा उपचार का व्यय*

श्री भट्ट ने कहा कि दुर्घटना में घायल मरीजों के उपचार का व्यय सरकार द्वारा उठाया जाएगा। उन्होंने सीएमएस को घायलों को उपचार के साथ ही हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

*मृतकों के प्रति संवेदना*

श्री भट्ट ने मृतक एवं दुर्घटना में घायल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

*वर्तमान स्थिति*

वर्तमान में चिकित्सालय में 5 घायलों का उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है। श्री भट्ट के साथ जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नवीन भट्ट, रंजन बर्गली, साकेत अग्रवाल, डॉ. जीएस तितियाल, उपजिलाधिकारी राहुल साह और जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती आदि उपस्थित थे।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण