लालकुआं से पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता ने ठोकी दावेदारी, बोले– जनता का विकास ही मेरा लक्ष्य

लालकुआं (नैनीताल)। पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस नैनीताल के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह मेहता ने 2027 के विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
श्री मेहता ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पूर्व सैनिक मेहता ने कहा कि लालकुआं क्षेत्र में अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि जनसेवा करना है। समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना उनका लक्ष्य रहेगा।
स्थानीय लोगों ने भी मेहता की दावेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि एक ईमानदार और जमीनी नेता के रूप में वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।







