अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त

अवैध खनन पर कार्यवाही जारी।

हल्द्वानी लालकुआँ में चल रहे खनन सत्र के दौरान गौला नदी से अवैध खनन की शिकायत के बाद वन विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड पर है यहाँ गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी खुद ही अवैध रोकने के लिए मुस्तैद दिखाई दे रहे है उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग की तीन टीमें तैयार कर रखी है जो दिन रात अवैध खनन पर नजर बनाए हुए हैं।इसी कार्यवाही में वन विभाग की टीम ने पिछले एक माह के भीतर लगभग दो दर्जन से अधिक घोड़ाबूग्गी एवं अन्य वाहनों को पकड़कर उनके स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि गौला नदी एवं इसके आसपास के इलाकों में अवैध उत्खनन और उसके परिवहन की शिकायतें वन विभाग की गौला रेंज को मिल रही थी। शिकायत के बाद गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले एक महीने के भीतर लगभग दो दर्जन से अधिक घोड़ाबूग्गी एवं वाहनों को पकड़कर उनके स्वामियों के खिलाफ मुकदमें की कार्यवाही की है।

इधर उक्त जानकारी देते हुए गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि गौला रेंज में अवैध खनन किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए उनके द्वारा तीन टीमें वन विभाग की तैनात की है जो दिन रात क्षेत्र की गौला नदी की मोनेटरी कर रही है उन्होंने कहा कि टीम द्वारा पिछले एक महीने के भीतर लगभग दो दर्जन से अधिक घोड़ाबूग्गी एवं अन्य वाहनों को पकड़ा है जिनके स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने कहा सभी को कोर्ट पेश किया जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी यहां कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page