किसान आत्महत्या मामला: मोर्चरी पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश, परिजनों से मिलकर निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी होटल में काशीपुर निवासी किसान स्वर्गीय सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। इस हृदयविदारक घटना को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश रविवार को मोर्चरी पहुंचे और मृतक किसान के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने इस कठिन समय में परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित ठगी और गंभीर प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ा प्रतीत होता है। आत्महत्या से पूर्व स्व. सुखवंत सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। वीडियो में जमीन के नाम पर लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि पूर्व में शिकायत किए जाने के बावजूद समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
विधायक ने कहा कि एक किसान का इस तरह मानसिक रूप से टूटकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना पूरे तंत्र और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह केवल एक परिवार का दुःख नहीं, बल्कि हमारी न्याय व्यवस्था और प्रशासनिक संवेदनशीलता की भी कड़ी परीक्षा है।
सुमित हृदयेश ने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शीघ्र जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page