महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रवर्तन अभियान चलाया गया

जिलाधिकारी नैनीताल के दिशा-निर्देशानुसार महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सार्वजनिक स्थलों पर प्रवर्तन कार्यवाही संचालित की गई। इस क्रम में ऋचा सिंह, नगर आयुक्त हल्द्वानी,गोपाल चौहान, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तथा राहुल शाह, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मुखानी क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान 20 चालान स्ट्रीट वेंडर्स के विरुद्ध सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने देना एवं कूड़ा-कचरा फैलाने के आरोप में जारी किए गए। साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाया गया तथा लगभग 40 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त कर प्लास्टिक प्रतिबंध अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।

प्रशासन द्वारा इस प्रकार की प्रवर्तन कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी ताकि नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, को एक सुरक्षित एवं स्वच्छ सार्वजनिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके ।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण