इ एम ए ने मनाया श्री धन्वंतरी जयंती तथा आयुर्वेद दिवस

बहादराबाद, इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सको को भी है भगवान श्री धन्वंतरी का आशीर्वाद प्राप्त । क्योंकि यह पैथी आर्युवेद की पूरक हैं। उक्त बात आज इ एम ए कैम्पस बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में इ एम ए द्वारा आयोजित श्री धन्वंतरी जयंती तथा आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में इ एम ए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कही । इस अवसर पर सभी चिकित्सको द्वारा भगवान श्री धन्वंतरी की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर इ एम ए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्राकृतिक स्पेजरिक एसेंस आधारित एवं आयुर्वेद की पूरक चिकित्सा पद्धति हैं । यह पद्धति भी भगवान् श्री धन्वंतरी के आशीर्वाद से परिपूर्ण है।
इस अवसर पर डॉ ऋचा आर्य, डॉ एस के अग्रवाल, डॉ आदेश शर्मा, डॉ हरबंश सिंह, डॉ कमलेश शर्मा ने आयुर्वेद दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page