11 जनवरी क़ो मनाया जायेगा इलेक्ट्रोहोमियोपैथी दिवस : डॉ मुकेश चौहान

आज इ एम ए कैम्पस बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में एसोसिएशन की प्रदेश कार्य समिती की बैठक हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए इ एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डा मुकेश चौहान ने कहा कि इ एम ए द्वारा विश्व इलेक्ट्रोहोमियोपैथी दिवस आगामी 11 जनवरी को बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा । इस अवसर पर आयोजित समारोह की मुख्य अथिती माननीया डा कल्पना सैनी जी सांसद राज्य सभा तथा इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पी एस चौहान समारोह अध्यक्ष होंगे ।
बैठक मे डा एन एस ताकुली, डा डी बी कुमार, डा ऐ के अग्रवाल , डा सुरेंद्र कुमार, डॉ एस के अग्रवाल, डॉ आदेश शर्मा, डा एम टी अंसारी, डा ऋचा आर्य , डा अशोक कुमार, डा एस पी डोभाल आदि उपस्थित रहे।









