बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा

सितारगंज। शहर के किच्छा रोड पर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई हत्याकांड से आसपास सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। हमलावर दूसरे राज्य से आया था। शहर के वार्ड नंबर सात निवासी देवेन्द्र पाल की पाल इंजीनियरिंग के नाम से दुकान है। रविवार को देवेंद्र पाल सिंह दुकान में बैठे थे, तभी उनका बड़ा भाई पंजाब से आया। दोनों भाइयों के बीच में वार्ता हुई।

आरोप है कि इस दौरान बड़े भाई ने देवेंद्र पाल सिंह की गर्दन पीठ में धारदार हथियार से कई वार कर दिए। देवेंद्र पाल सिंह के चीखने चिल्लाने पर आस-पास के दुकानदार मौके की तरफ भागे। देवेंद्र पाल सिंह मेंp लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे। सूचना पर तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और देवेंद्र पाल सिंह को किच्छा रोड के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हमलावर को भागते हुए आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। हत्याकांड का मकसद अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस हत्याारोपी से पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व भी किच्छा रोड पर दो हत्याएं हो चुकी हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ बीएस चौहान, एसएसआई कविन्द्र शर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page