जिलाधिकारी वंदना सिंह ने देर सांय किया नगर निगम के वार्ड संख्या 39 और 41 का औचक निरीक्षण

निरीक्षण कर नहर कवरिंग कार्य, स्ट्रीट लाइट की स्थिति, पेयजल लाइन के गतिमान कार्य को देखा और स्थानीय जनता से मुलाकात की । इस दौरान नगर निगम, सिंचाई विभाग, एडीबी, लोक निर्माण विभाग, पेयजल संस्थान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

हल्द्वानी: 3 अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी गुरुवार देर सांय ऊँचापुल पहुंची जहां उन्होंने ऊंचा पुल-त्रिमूर्ति रोड में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग और एडीबी को अगले 15 दिन के भीतर लाइन शिफ्टिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को अगले रविवार तक सड़क का टेंडर निकलने और 15 दिन के भीतर अपने टेंडर प्रक्रिया पूरे करने के साथ दीपावली से पूर्व रोड का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक महीने के भीतर नहर कवरिंग का अवशेष कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही निरीक्षण के दौरान खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत मिलने पर नगर निगम को तत्काल स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी के निरीक्षण में स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा जाकर व्यवसाय किए जाने पर उनके सत्यापन की मांग उठाई जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस महकमे के अधिकारियों को बाहर से आकर काम करने वाले सभी व्यापारियों के सत्यापन करने, समय समय पर इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

एडीबी द्वारा किए जा रहे पेयजल लाइन के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का कार्य लाइन टेस्टिंग के तत्काल बाद आरंभ करने हेतु भी निर्देशित किया ।
इस दौरान कालाढूंगी विधायक श्री बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]