चर्चा चौराहे की

व्यंग्य और कटाक्ष, भाई जी सत्यता परखनी होगी

ट्रक पर चर्चा जोरो मे है. सच्चाई क्या है किसको पता पर हमें तो पता  चला सो चर्चा छेड दी 😂🙏

ट्रांसपोर्ट नगर में कटा ट्रक अवैध तरीके से  यह तो शीर्षक होना था खबर का. चर्चा का विषय हो गया पता चला की ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में कल दिनांक 13.8.2024 से आज 14.8.2024 तक रात और सुबह दिन तक ट्रक कटता रहा ट्रक आधा कट चूका हैं. ट्रांसपोर्ट नगर के किसी भी कर्मचारी को पता नहीं स्थानीय लोगों ने जब हेमंत गोनिया को इसके बारे में बताया तो वह मौके पर पहुंचे उन्होंने तस्वीर कैद की और इसकी सूचना आज शाम को जब नगर मजिस्ट्रेट श्रीमान वाजपेई जी को फोटो भेज कर व फोन कर सूचना दी तो उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में है जबकि यहां ट्रांसपोर्ट नगर के किसी भी कर्मचारी को पता नहीं ट्रक कट गया है यह हाल है सिस्टम का कोई देखने वाला नहीं यह बात सत्य है.

जाने भी दो यारों जो होगा सो होगा हमने तो बाबू बता दिया 🙏


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page