डिंपल पांडे बने विश्व हिन्दू सनातन बोर्ड के जिलाध्यक्ष

शुभचिंतकों में खुशी की लहर, दी बधाइयां
हल्द्वानी। समाज सेवा और व्यवसाय के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके डिंपल पांडे को विश्व हिन्दू सनातन बोर्ड (वीएचएसबी) के नैनीताल जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बिरेन दवे ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की।
डिंपल पांडे लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और कई प्रतिष्ठित संस्थाओं में नेतृत्व की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी नियुक्ति को समाजसेवा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर डिंपल पांडे ने कहा कि वे नैनीताल जिले में वीएचएसबी के उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे और समाज के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
डिंपल पांडे की इस नियुक्ति से समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह की लहर है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की है।

