गड्ढों में समा गया विकास!

बेरीपड़ाव लिंक मार्ग बना जानलेवा दलदल, जनता ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

हल्द्वानी (प्रतिनिधि):
नैनीताल जिले के बेरीपड़ाव क्षेत्र में बरेली रोड स्थित एवरग्रीन स्कूल से धनपुर तक जाने वाला लिंक मार्ग बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़ और दलदल ने आमजन का चलना दूभर कर दिया है। खासकर स्कूली बच्चों को इस जानलेवा रास्ते से रोज़ाना गुजरना पड़ता है, जिससे अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है।

क्षेत्रीय जनता ने लोक निर्माण विभाग (PWD) पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भुबन चन्द्र शर्मा ने क्षेत्र की ओर से आगामी चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है।

“जनप्रतिनिधि सिर्फ वादे करने आते हैं, लेकिन जमीन पर हकीकत यह है कि सड़कें खस्ताहाल हैं और बच्चे जोखिम में हैं। जब तक सड़क नहीं बनेगी, वोट नहीं देंगे,”
— भुबन चन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता

 

📍 विकास की राह या हादसे का इंतजार?

कभी विकास की उम्मीदों से जोड़ा गया यह लिंक मार्ग आज बदइंतज़ामी का उदाहरण बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार PWD और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रहा।

🚸 बच्चों की सुरक्षा पर संकट

रोज़ स्कूल आने-जाने वाले बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं। बारिश के मौसम में सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है, जिससे फिसलने, गिरने और चोट लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक चुप्पी बनी हुई है।

⚠️ जनता की चेतावनी: अब आंदोलन होगा

ग्रामवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।
“सिर्फ वादों से पेट नहीं भरता, सड़क चाहिए, वरना संघर्ष होगा।”

❓ आखिर सरकार और विभाग किसका इंतजार कर रहे हैं—किसी बड़े हादसे का?

जनता अब मौन नहीं है। इस बार सवाल भी है और जवाब भी—वोट वहीं जहां सड़क दिखे!


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण